Breaking News

नगर विकास को लेकर विधायक छाबड़ा ने विभिन्न विभागों की ली वैठक

बेमेतरा | 27 जून 2020ः-विधायक आशीष छाबड़ा एवं कलेक्टर बेमेतरा  शिव अनंत तायल ने कल जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) में लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,नगर पालिका अधिकारी,राजस्व विभाग, के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। जिला मुख्यालय बेमेतरा शहर से राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) गुजरा है, इस कारण शहर के बीच दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, इस कारण फोरलेन सड़क का निर्माण आवश्यक है। विधायक छाबड़ा ने बैठक में मुख्य रूप से बेमेतरा शहर के मध्य बनने वाली फोरलेन सड़क निर्माण कार्य एवं अहिवारा-बेरला-बेमेतरा मार्ग में लिमाही चैक से बेरला तक बनने वाली सड़क के निर्माण के लिए अधिकारियो को आवश्यक निर्देश देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिया कि पेयजल हेतु प्रस्तावित सड़क निर्माण मार्ग में आने वाले पाईप लाईन का समय पर सिप्टिंग करने को कहा।

बेमेतरा शहर में प्रदाय किये जा रहे पेयजल (मीठापानी) की पहँुच नगर के आठ वार्डो में नही होने पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की है साथ ही वन विभाग को फोरलेन मार्ग बेमेतरा एव बेरला अहिवारा मार्ग के पेड़ों के कटाई प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए गये इसके अलावा विधायक श्री छाबड़ा ने फोर लेन निर्माण व अहिवारा बेरला मार्ग निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार से समझौता नही किये जाने की हिदायत विधायक द्वारा दी गई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला दुर्गेश वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी होरीसिंह ठाकुर, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग  निर्मल सिंह, अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि. दलगंजन साय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी, विद्युत अधिकारी, प्रभारी तहसीलदार अजय कुमार चंद्रवंशी नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष मंगतराम साहू, मनोज शर्मा उपस्थित थे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk