Breaking News

वाहन किराया भुगतान हेतु बैंक डिटेल की मांग

बेमेतरा | 07 जुलाई 2020ः- लोकसभा निर्वाचन 2019 में अधिग्रहित किये गये वाहनों का किराया भुगतान किया जाना है जिसके लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा वाहन मालिकों से बैंक खाता नंबर, बैंक का आई एफ सी कोड एवं आर सी बुक की छायाप्रति जमा करने की अपील की गई है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 में अधिग्रहित वाहनों के जमा लागकार्ड के आधार पर किराया पत्रक तैयार कर आबंटन हेतु मांग पत्र उच्च कार्यालय को भेजा गया था । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मांग की गई राशि का 30 प्रतिशत आबंटन प्राप्त हुआ है जिसका भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाना है। किन्तु निर्देश एवं प्रपत्र दिये जाने के बाद भी अनेक वाहनस्वामी के बैंक डिटेल का विवरण अप्राप्त है। ऐसे वाहन स्वामी से अपील की गई है कि वे अपना बैंक खाता का विवरण खाता क्रमांक, बैंक का आई एफ सी कोड एवं आर सी बुक की छायाप्रति कलेक्टर कार्यालय बेमेतरा के कक्ष क्रमांक 47 में शीघ्र जमा कर दें ताकि किराया भुगतान की कार्यवाही की जा सके।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk