Breaking News

कबीरधाम जिले में मिले पांच नए कोरोना पाजेटिव मरीज

पंडरिया के सेलून में दो और कवर्धा के कैलाश नगर में मिले एक कोरोना पॉजिटिव

कवर्धा और पंडरिया शहर में कोरोना ने दी दस्तक

कवर्धा | 14 जुलाई 2020। कबीरधाम जिले में सोमवार को एम्स से जारी रिपोर्ट के आधार पर कोरोना वायरस से संक्रमित पांच नए व्यक्तियों की पहचान की गई है। कलेक्टर  रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों में कबीरधाम जिले के पंडरिया नगर पंचायत में सेलून में काम करने वाले दो व्यक्ति है। इसी तरह कवर्धा शहर में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। यह व्यक्ति बीमा कंपनी में काम करता है। शुक्रवार को कवर्धा के बीमा कंपनी कार्यालय में काम करने वाले पॉजिटिव मिले थे। इसी के संपर्क में आने के बाद कैलाश नगर निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है। यह व्यक्ति कैलाश नगर का रहने वाला है, जो बीमा कंपनी में काम करता है। सहसपुर लोहरा के भाटकुंडेरा ग्राम में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है। इसकी पत्नी पहले से संक्रमित है। प्रायमरी संपर्क के आने का बाद सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। सहसपुर लोहरा विकास खण्ड के मोहभट्टा में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है। वह होम क्वारेटिन में था।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk