Breaking News

जिला चिकित्सालय कबीरधाम में 17 जुलाई को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 17 जुलाई 2020 को जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में आयोजित किया गया है। तथा प्रत्येक बुधवार को अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सचिव रेडक्रॉस डॉ सुरेश कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में किया जावेगा। इस संदर्भ में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारियों को रक्तदान शिविर के प्रचार प्रसार और आयोजन के लिए विषय में निर्देश दिए गये हैं। डॉ. तिवारी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला ब्लड बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रक्तदाताओं से रक्तदान करने अपील की है। डॉ एस आर चूरेंद्र ब्लड बैंक प्रभारी ने बताया हर तीन महीने यानी 90 दिन बाद रक्त दान कर सकते हैं. हमारा शरीर 24 घंटे के भीतर रक्त ही पूर्ति कर लेता है।

इन तिथियों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा-
22 जुलाई पिपरिया
29 जुलाई बोड़ला
05 अगस्त लोहारा तथा 19 अगस्त पंडरिया में
वैसे स्वैच्छिक रक्त दान यानी जो रक्तदान अपनी मर्जी से किया जाए उसी को सुरक्षित माना जाता है क्योकि इन मे रक्त संचरण जनित सक्रंमण ना के बराबर होता है. यह भी बात आती है कि रक्तदान किसलिए करें तो स्वस्थ लोगो का नैतिक फर्ज है कि बिना किसी स्वार्थ के मानव की भलाई करें. अगर हमारे रक्त से किसी की जान बच सकती है तो हमे गर्व होना चाहिए कि हमने नेक काम किया है
सही मायनों मे “रक्तदान करके देखे अच्छा लगता है.”



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे  –  newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk