Breaking News

शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक

कवर्धा | 22 जुलाई 2020। शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य  रंगलाल बारले ने बताया कि शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय कवर्धा में अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों का प्रवेश कार्य प्रारंभ है। प्रवेश के लिए अध्ययन विद्यालय की टी.सी. (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) की मूल प्रति अंक सूची की छायाप्रति आवश्यक है। कक्षा पहली के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2020 निर्धारित थी जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दी गई है। उन्होंने समस्त पालकों से आग्रह किया है कि 31 जुलाई 2020 तक अपने बच्चों के प्रवेश दिला सकते है। एक अगस्त 2020 से प्रतिक्षा सूची के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।

 



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk