Breaking News

मतों की गणना 14 के बजाय 21 टेबलो पर होगी

0 मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण
0 प्रेक्षकों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया को दी जानकारी
कवर्धा, 22 मई – लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना पूरी पारदर्शिता के साथ होगी, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक लेकर तैयारियों की जानकारी दी।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतों की गणना शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से 23 मई को प्रातः 8 बजे से शुरू होगा। इसके पहले प्रातः 7 बजे प्रेक्षक की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतों की गणना के लिए 14 से बढ़ाकर 21 टेबल की गई है। इससे गणना कार्य शीघ्र संपन्न होगी। उन्होंने मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर, सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किग की पुख्ता इंतजाम होने की जानकारी दी। उन्होंने मतगणना के दौरान मतगणना अभिकर्ता एवं मीडिया से शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में सहयोग की अपील की। बैठक में बताया गया कि मतगणना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के तहत तीन स्तरीय बेरिकेट लगाए गए है। दोनों विधानसभा कवर्धा एवं पंडरिया के लिए मतगणना कार्य अलग-अलग मतगणना हाल में होगी। मतगणना हाल तक पहुंचने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों, अभिकर्ताओं एवं मीडिया के लिए अलग-अलग रास्ता बनाएं गए है। मतगणना हाल में प्रवेश द्वार भी अलग-अलग बनाए गए है। स्ट्रांग रूम से ईवीएम निकालकर मतगणना हाल तक ले जाने की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए है। मतगणना परिसर में मीडिया सेंटर बनाए गए है, जहां टीवी, कम्प्यूटर, फोटोकापीयर्स, लैण्डलाईन फोन, इटरनेट एवं ऑपरेटर की सुविधा उपलब्ध होगी। मतगणना स्थल पर मतगणना अभिकर्ताओं एवं किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को मोबाईल, कैल्कुलेटर, लैपटॉप, वाई-फाई आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। सिर्फ मीडिया प्रतिनिधि केवल मीडिया सेंटर तक ही मोबाईल एवं लैपटॉप ले जा सकते है।

About NewsDesk

NewsDesk