Breaking News

कबीरधाम जिले में गुरूवार को मिले 16 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज

सहसपुर लोहारा में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट आई पॉजेटिव

16 मरीजो में पंडरिया ब्लॉक में आठ, सहसपुर लोहारा में सात और कवर्धा शहर में एक शामिल है

कवर्धा | 31 जुलाई 2020। कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। एम्स रायपुर से गुरूवार को देर रात जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित 16 नए मरीज मिले है। पंडरिया विकासखंड में आठ, नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में सात, कवर्धा शहर मे एक कुल 16 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। नगर पंचायत लोहारा में एक ही परिवार के पांच सदस्य संक्रमित हुए है जिसमें 90 वर्ष, 60 वर्ष की बुजुर्ग महिला और एक 2 वर्ष की बालिका भी शामिल है। कलेक्टर  रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सभी लोगों की सैंपल 29 जुलाई को लिया गया था। सभी सेल्फ होम क्वांरेटाईन पर थे।

एम्स रायपुर से जारी रिपोर्ट के आधार पर पंडरिया विकासखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित आठ मरीज मिले है। जिसमें ग्राम बोड़तरा के दो, कोलेगांव के एक, पंडरिया शहर में तीन, ग्राम पौनी में एक और ग्राम बुचीपारा में एक शामिल है। नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के वार्ड क्रमांक आठ में सात व्यक्तियों की रिपार्ट पॉजेटिव आई है। जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य संक्रमित हुए है जिसमें 90 वर्ष, 60 वर्ष की बुजुर्ग महिला और एक 2 वर्ष की बालिका भी शामिल है, शेष दो व्यक्ति उसी वार्ड के निवासी है। कवर्धा शहर के महामाया मंदिर के पास एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है।
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ केशव ध्रुव ने बताया कि कवर्धा शहर में मिले 1 पॉजेटिव व्यक्ति वन विकास निगम में पदस्थ है। वह मूलतः बिलासपुर का रहने वाला है। उसके भाई के रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद उन्होंने कवर्धा मे 29 जुलाई को जांच के लिए अपना सैंपल दिया था। उन्होंने बताया कि लोहारा नगर पंचायत में मिले 90 वर्ष, 60 वर्ष की बुजुर्ग महिला और एक 2 वर्ष की बालिका को उपचार के लिए एम्स रायपुर भेजा जाएगा। बाकि सभी व्यक्तियों का बेहतर उपचार कवर्धा कोविड केयर सेंटर में किया जाएगा।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk