Breaking News

108 में फिर गूंजी किलकारी, महिला ने बेटी को दिया जन्म

कवर्धा | 05 अगस्त 2020। कोरोना महामारी के बीच लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की दिशा में 108 संजीवनी एक्सप्रेस अपने नाम के अनुरूप महती भूमिका निभा रहा है। बीते मंगलवार की शाम 108 के ईएमटी ने गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने बेटी को जन्म दिया है और जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। मिली जानकारी कर अनुसार मंगलवार की शाम 7 बजे पंडरिया ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले ग्राम दलपूर्वा निवासी 23 वर्षीय महिला सुप्रिता यादव, पति तुला राम यादव को प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना 108 को दी। सूचना मिलते ही महज 20 मिनट के भीतर एम्बुलेंस गांव पहुँच गई। इसके पश्चात गर्भवती महिला को हॉस्पिटल लाया जा रहा था। एम्बुलेंस गांव से 3 किलोमीटर दूर पहुँचने पर गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस को सड़क किनारे सुरक्षित खड़ी करने के पश्चात ईएमटी बृजभूषण साहू ने सुप्रीता साहू का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने बेटी को जन्म दिया। माँ और बेटी दोनों स्वस्थ हैं। सुरक्षित प्रसव पश्चात महिला को उपस्वास्थ्य केंद्र रमतला में भर्ती कराया गया। गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान पायलट रूपसिंह श्याम ने ईएमटी बृजभूषण साहू की मदद की। सुरक्षित प्रसव कराने के लिए परिजनों ने 108 के ईएमटी और पायलट का शुक्रिया अदा किया। 108 की टीम कोरोना महामारी के समय विषम परिस्थितियों का सामना कर लोगों को बेहतर आपातकालीन सेवा प्रदान कर रही है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk