Breaking News

विधान सभा प्रकोष्ठ के लिये नोडल अधिकारी एवं लिंक अधिकारी नियुक्त

कवर्धा | 06 अगस्त 2020। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने विधान सभा प्रश्नों के उत्तर तैयार कर समय पर उपलब्ध कराने हेतु जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। विधान सभा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर जे.के.ध्रुव होंगे एवं अपर कलेक्टर कलेक्टर ओ.पी.सिंह को लिंक ऑफिसर होंगे। अतिरिक्त कलेक्टर ध्रुव के कार्यालय का फोन नम्बर 07741-232609, एवं मोबाईल नंबर 94255-52444 है। अपर कलेक्टर सिंह के मोबाईल नंबर 62604-92363, और कार्यालय का फैक्स नम्बर 07741-232234 है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk