Breaking News

सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित करते 04 आरोपियों को थाना कुंण्डा पुलिस ने धर दबोचा।

आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम -1730/- रूपया, व 04 नग सट्टा पट्टी, 04 नग डाटपेन पुलिस ने किया जप्त।

आरोपीयो के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत की कार्यवाही।

कबीरधाम,  जिले के थाना कुंण्डा क्षेत्र अंतर्गत जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, अवैध गाँजा बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक- 28/05/2022 को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित कर रहे आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा गया। जिस पर आरोपी 01. अनंत राम मोहले पिता सखाराम मोहने उम्र 40 साल निवासी ग्राम माकरी के कब्जे से नदगी रकम-620/रूपये एवं 01 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डाट पेन, 02. हरिराम पिता पंचराम चन्द्राकर उम्र 31 साल साकिन ग्राम महली के कब्जे से नगदी रकम -220/रू.,01 नग सट्टा पट्टी, 01 नग नीला स्याही का डाट पेन। 03. शिवराम पिता हरिचंद चन्द्राकर उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम महली के कब्जे से नगदी रकम-200/रूपये एवं एक नग सट्टा पट्टी, एक नग नीला स्याही डाट पेन। 04. कोमल चन्द्राकर पिता तुलाराम चन्द्राकर उम्र 28 साल साकिन धापपारा कुण्डा थाना कुण्डा के कब्जे से 690/रूपये, 01 नग सट्टा पट्टी, 01 नग नीला स्याही का डाट पेन जप्त किया गया, तथा आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना कुंण्डा पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।



 

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *