Breaking News

पुलिस सहायता केन्द्र मोहगांव में शान से लहराया तिरंगा

कवर्धा | स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नव स्थापित सहायता केन्द्र मोहगांव में प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री नेहा पवार के मुख्यातिथि में शान से लहराया तिरंगा, ग्रामीणों के अनुरोध पर जिला मुख्यालय में होने वाले मुख्य समारोह से समय निकाल कर वर्तमान थाना प्रभारी सुश्री नेहा पवार ग्राम मोहगांव पहुँची, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा हर्षोल्लास से स्वागत किया गया तत्पश्चात ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया, प्रथम स्वतन्त्रता दिवस समारोह पुलिस सहायता केन्द्र मोहगांव का होने से और यादगार बनाने के लिये गिलोय का औषिधि पौधा रोपित किया गया कार्यक्रम में सरपंच दिलदार खान, उपसरपंच बिमला चंद्रवंशी समस्त पंच गणमान्य नागरिक विष्णु चंद्रवंशी रमेश केशरवानी गोवर्धन, गजपति, अर्जुन एवं सहायता केंद्र स्टाप आरक्षक विजय शर्मा शिवकांत शर्मा एवं विकास श्रीवास्तव उपस्थित थे..!



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk