रायपुर। पांचवीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने बयान दिया है। डॉ रमन सिंह के मुताबिक छत्तीसगढ़ लोकतंत्र की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। रमन सिंह ने साफ कहा है कि उनकी सरकार के रहते चलाई जा रही नक्सल नीति में परिवर्तन किया गया तो राज्य इस समस्या से पचास साल पीछे चला जाएगा।
डॉ सिंह ने नक्सलवाद के लिए सही नीति लाने की जरुरत पर जोर दिया है। साथ कहा कि इस पर कार्ययोजना बनाकर काम करने की जरुरत है। रमन सिंह ने दावा किया कि पूर्व भाजपा सरकार ने नक्सलियों को उनके मांद तक सीमित रखा। रमन सिंह ने नसीहत दी कि हमारी सरकार के दौरान प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का धूर नक्सल क्षेत्रों में आना संभव हो पाया। कांग्रेस के नेता और मंत्रियों के भी नक्सल क्षेत्रों में जाने की आवश्यकता बताई।
पूर्व सीएम रमन ने जोर दिया है कि राज्य में विकास तबतक अधूरा है जब तक पूरी शांति न आए। इसे गंभीरता से लेने की जरुरत है। रमन सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते कहा कि जब बिना जाए वोट ले सकते हैं तो उस इलाके में जाए और वहां की समस्या के बारे में जानें ।