रायपुर. राजधानी के गायत्री नगर के शिव सांई हनुमान मंदिर में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है. कथा वाचक पं. शिवानंद महराज चित्रकूट धाम वाले भागवत वाचन करेंगे, साथ में आचार्य पं. उमाकांत शास्त्री भी मौजूद रहेंगे. कथा वाचन का समय दोपहर 3,00 से शाम 7 बजे तक रहेगा.
आयोजन के पहले 13 जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा जगन्नाथ मंदिर से कथा स्थान शिव सांई हनुमान मंदिर गायत्री नगर पहुंचेगी, इसके बाद भागवत महात्मय परिक्षित जन्म पर कथा वाचन होगा. 14 जनवरी को हरण्याक्ष वध, कपिल उपाख्यान, ध्रुव चरित्र, 15 जनवरी को जड़ भरत चरित्र, अजामिल प्रसंग, प्रहलाद चरित्र, 16 जनवरी को वामन अवतार, कृष्ण अवतार, 17 जनवरी को पूतना वध, कृष्ण लीला, गोवर्धन पूजा, 18 जनवरी को कंसवध, गोपी उध्दव प्रसंग. रूखमणी विवाह, 19 जनवरी को सुदामा चरित्र, साधु सत्संग की महिमा, परिक्षित मोक्ष, ब्रज की होली तो 20 जनवरी को विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, हवन पूर्णाहूति दी जाएगी.
20 जनवरी को शाम 6 से रात 9 बजे तक प्रसाद एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा. आयोजक भक्तगण सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि विगत 3 सालों से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस साल भी 7 दिनों तक दिव्य भागवत कथा का वाचन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है.