Breaking News

पुलिस अधिकारी श्वेता सिन्हा का राज्य शासन ने किया तबादला

रायपुर- राज्य शासन ने लंबे समय से रायपुर में पदस्थ पुलिस अधिकारी श्वेता सिन्हा का जशपुर तबादला कर दिया है.श्वेता को जशपुर में एडीशनल एसपी की नई जिम्मेदारी दी गई है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि श्वेता सिन्हा नान घोटाले में चल रही ईओडब्ल्यू की जांच में हस्तक्षेप कर रहीं थीं, जिसकी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री समेत राज्य शासन के कुछ आला अधिकारी नाराज थे और बताया जा रहा है कि  इसी वजह से श्वेता सिन्हा को पनिशमेंट ट्रांसफर पर जशपुर भेजा गया है.वहीं दूसरी ओर जशपुर में एडीशनल एसपी पद पर पदस्थ राज्य पुलिस सेवा की 2007 बैच की अधिकारी उनैजा खातून अंसारी को ईओडब्ल्यू में एडीशनल एसपी पद पर पदस्थ किया गया है. तबादला किये गये दोनों महिला पुलिस अधिकारियों को वर्तमान पदस्थापना से तत्काल कार्यमुक्त करते हुए नवीन पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किये गये हैं.

आपको बता दें कि राज्य पुलिस सेवा की 2002 बैच की अधिकारी श्वेता सिन्हा परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर उप परिवहन आयुक्त के पद पर पदस्थ थीं और इससे पहले वे रायपुर में ही पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर रहीं हैं.

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *