Breaking News

टाइगर श्रॉफ 10 साल के सुब्हान सुहेल के ब्रेक डांस से हुए इंप्रेस, बोले- ‘किसी दिन मिलेंगे’

कहते हैं न कि अगर आपके अंदर हुनर है, तो उसकी चर्चाएं दूर-दूर तक हो जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां देश-विदेश का टैलेंट मिनटों में वायरल हो जाता है. भारत के कोने-कोने से कई ऐसे टैलेंट देखने को मिले. हाल ही में बलूचिस्तान (Balochistan) का एक 10 साल बच्चा अपने डांस से दुनिया को दंग कर रहा है. 10 साल के सुब्हान सुहेल (Subhan Sohail) से बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ इतना इंप्रेस हुए कि उस बच्चे के लिए खुद को ट्वीट (Tiger Shroff tweet) करने से रोक नहीं पाए.

10 साल का सुब्हान सुहेल (Subhan Sohail) अपने डांस से लोगों को दंग कर रहा है. बलूचिस्तान (Balochistan) का नन्हा सुब्हान ब्रेक डांस करता है. स्कूल में टीचर्स उसे ‘डांस आइकन’ कहते हैं. वह बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के बहुत बड़े फैन हैं. अपने नन्हें फैन का कमाल देख टाइगर काफी इंप्रेस हैं.

टैलेंट अगर आपके पास है, तो पैसा की कमी आपकी राह में थोड़ी बाधा तो डाल सकता है, लेकिन आपने हुनर को मात नहीं दे सकता. ऐसा ही कुछ सुब्हान सुहेल के साथ भी है. सुब्हान गरीब परिवार से है, लेकिन अपने शौक को उन्होंने खत्म होने नहीं दिया. छोटी सी उम्र में सुब्हान ने अपने ब्रेक डांस से बड़ों-बड़ों को इंप्रेस कर डाला है. हर किसी को अपने डांस से इंप्रेस करने वाले सुब्हान टाइगर श्रॉफ के बहुत बड़े फैन हैं.

सुब्हान ने शायद ही कभी ये सोचा होगा कि जिसके वह बहुत बड़े फैन है, वह भी उससे मिलने के लिए ख्वाहिश कर जाएंगे. एक पत्रकार के ट्वीट के बाद टाइगर श्रॉफ ने सुब्हान के डांस की तारीफ करते हुए उससे मिलने की इच्छा जताई है.



 

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *