कबीरधाम जिले में त्रिमूर्ति प्लांट साइन्स प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के धान बीज बिक्री पर किया गया प्रतिबंध |
त्रिमूर्ति प्लांट साइन्स प्राईवेट लिमिटेड हैदराबाद का अनुज्ञप्ति नवीनीकरण किया गया था जिसकी वैधता दिनांक 01-03-2022 तक थी |
अतः उपरोक्त संस्था के बीज विक्रय हेतु अनुज्ञप्ति नवीनीकरण नहीं होने के कारण जिले में त्रिमूर्ति प्लांट साइन्स प्राईवेट लिमिटेड कंपनी का धान बीज विक्रेय पर प्रतिबंध लगाया गया है |