Breaking News

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री से लेकर विधायकों तक की सैलरी बढ़ी, जानें अब कितना होगा वेतन

रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा का मानसून सत्र जारी है. मंगलवार को सत्र के दौरान जनप्रतिनिधियों की वेतनबृद्धि का प्रस्ताव सहमति से पारित हो गया है. इस प्रस्ताव के बाद अब मुख्यमंत्री से लेकर विधायकों तक सभी जनप्रतिनिधियों की वेतन में बढ़ोत्तरी की गई है. अब मुख्यमंत्री को 105000 रुपयों की जगह 205000 रुपये वेतन दिया जाएगा. मंत्री को 130000 रुपये की जगह 190000 रुपये वेतन मिलेगी. इसी तरह संसदीय सचिव की वेतन बढ़ाकर 175000 रुपये कर दी गई है. विधानसभा अध्यक्ष को 132000 रुपयों की जगह 195000 वेतन दी जाएगी. विधानसभा उपाध्यक्ष की वेतन 128000 रुपये से बढ़ाकर 180000 रुपये की गई है. इसके साथ ही नेताप्रतिपक्ष को 130000 रुपये की जगह 190000 रुपये वेतन दी जाएगी. विधायकों की सैलरी में भी इजाफा किया गया है. अब विधायकों को 95000 रुपये से बढ़ाकर 160000 रुपये सैलरी दी जाएगी.



 

About Ashish Agrawal

Ashish Agrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *