Breaking News

कलेक्टर महोबे ने हरेली त्यौहार के आयोजन की तैयारियों के लिए दिए जिले के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

हरेली तिहार के अवसर पर गौमूत्र क्रय का २ाभारंभ किया जाएगा 

हरेली त्योहार पर होंगे स्कूलों और छात्रावासों में विशेष आयोजन, कला, संगीत के माध्यमों से होगी गेड़ी नृत्य की प्रतियोगिता

जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन कर उन्नत कृषकों, प्रयोगधर्मी कृषकों को विशेष तौर पर किया जाएगा सम्मानित

कवर्धा, 19 जुलाई 2022। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, वन, शिक्षा, आदिमजाति विकास विभाग के अधिकारियों को कृषि-संस्कृति के जुड़े प्रमुख हरेली त्योहार के आयोजन एवं उनकी तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधताओं और गौरवशाली लोक परम्पराओं को संरक्षित एवं संवर्धित करने दिशा में राज्य शासन द्वारा अनेक प्रयास कर रही है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को किसानों के प्रमुख त्योहार हरेली के आयोजन के लिए आगामी 28 जुलाई को आवश्यक तैयारियों सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर महोबे ने अधिकारियो ंको निर्देशित करते कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप “हरेली तिहार” विशेष तौर पर सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में मनाने का निर्णय लिया गया है। जिले में व्यापक तौर पर जिले के सभी शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं, कृषि से जुड़े सामाजिक संस्थाओं अन्य सामाजिक तथा सांस्कृति कला मंडलियों के माध्यम से “हरेली तिहार” का विविध आयोजन किया जाए। हरेली के दिन (28 जुलाई 2022) प्रत्येक प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों, आश्रम शालाओं, छात्रावासों आदि में स्थानीय जन-प्रतिनिधि, शाला प्रबंधन समिति, स्थानीय कला एवं संगीत मंडलियों की सहायता से विशेष रूप से “हरेली तिहार” का आयोजन किया जाए। विद्यार्थियां के मध्य गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता का विशेष आयोजन किया जाए। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी-प्रतिभागी को विशेष तौर पर गणमान्य नागरिक तथा कृषि कार्य में उल्लेखनीय भुमिका निभाने वाले जन-प्रतिनिधियों के हाथों पुरस्कृत कर प्रशस्ती पत्र भी प्रदान किया जाए। इसकी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने कृषि तथा वन विभाग के सहयोग से “पर्यावरण संरक्षण और हरेली की महत्ता” पर केन्द्रीत संगोष्ठियों का आयोजन जिला मुख्यालय तथा विकासखंड मुख्यालय स्तर पर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले उन्नत कृषकों, प्रयोगधर्मी कृषकों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाए। दोनों विभाग के अधिकारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चत कर ले।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हरेली त्यौहार के दिन विद्यालयों में प्राकृतिक बांउड्रीवाल तैयार करने के निर्देश दिए। उस अनुक्रम में उक्त तिथि को विद्यालयों में वृक्षारोपण का प्राकृतिक बांउड्रीवाल तैयार करने का विशेष अभियान चलाया जाए। इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसरों में फलदार, छांयादार पौधरोपण भी कराया जाए तथा वृक्षारोपण को गोद लेने की व्यवस्था भी नियत किया जाए।

हरेली तिहार के अवसर पर गौमूत्र क्रय का २ाभारंभ, ग्राम गौठान बिरकोना और बिरेन्द्रनगर में किया जाएगा

कलेक्टर महोबे ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले के दो गौठानों को प्रथम चरण में गौ-मूत्र खरीदी के लिए चयन किया गया है। हरेली तिहार के अवसर पर गौठान ग्राम बिरकोना विकासखण्ड कवर्धा और गौठान ग्राम बिरेन्द्रनगर विकासखण्ड सहसपुर लोहारा में 4 रूपए प्रति लीटर की दर से गौ-मूत्र खरीदी का शुभारंभ किया जाएगा। इन दोनों गौठानों में स्वसहायता समूहों द्वारा गौ-मूत्र से जैविक उत्पाद जैसे-जैविक कीटनाशक, पंचगव्य आदि उत्पाद तैयार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 28 जुलाई को हरेली तिहार से गोधन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गोबर के साथ.साथ गौ.मूत्र की खरीदी की शुरूआत की जाएगी। गौ-मूत्र की खरीदी के लिए 4 रुपए प्रति लीटर की दर प्रस्तावित की गई है। खरीदे गए गौ.मूत्र का उपयोग जीवामृत कीटनाशकों और खाद के निर्माण के लिए किया जाएगा। इससे राज्य में जैविक खेती को और मजबूती मिलेगी तथा पशुपालकों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।



 

About Ashish Agrawal

Ashish Agrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *