Breaking News

लोहारा थाना प्रभारी मुकेश यादव के द्वारा थाना परिसर मे कोटवारो की ली गई मीटिंग

गांव मे अवैध रूप से शराब बिक्री जुआ सट्टा एंव अपराधिक गतिविधीयो पर नजर रखने एंव जानकारी होने पर लोहारा पुलिस को तत्काल सूचना दिये जाने दिया गया हिदायत

⏩लॉटरी लगने का झांसा देने वालो एंव अन्य मोबाईल फ्राड काल से सतर्क रहने एंव ग्रामीणो को जागरूक करने बताया गया

कवर्धा, पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 16/09/22 को ग्राम कोटवारो का थाना परिसर स0 लोहारा मे बैठक आयोजित की गई एंव ग्रामो मे होने वाली समस्याओ व गांव मे बाहर से आने वाले फेरी लगाकर सामान बेचने वाले तथा लॉटरी लगने का झांसा देकर मोबाईल के जरिये ठगी करने वालो से सतर्क रहने ग्रामवासियो को जागरूक करने हेतू समझाईस दिया गया एंव गांव मे अवैध रूप से शराब बिक्री , जुआ , सट्टा एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर नजर रखने व जानकारी होने पर तत्काल थाना लोहारा पुलिस को सुचना देने हिदायत दिया गया । बैठक मै तहसील अध्यक्ष सरोज दास मानिकपरी , उपाध्यक्ष विश्राम दास , सचिव मोतीदास ,संगठन मंत्री संतोष दास , संरक्षक हीरादास , कोषाध्यक्ष नागदास , सहसचिव रतन दास , मनोज मोहित एंव अन्य थाना क्षेत्र के लगभग 40-45 कोटवार उपस्थित आये ।



 

About Ashish Agrawal

Ashish Agrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *