Breaking News

प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करना हम सबका संकल्प-पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी

प्रधानमंत्री आवास योजना के 76 हितग्राहियों का हुआ गृह प्रवेश

कवर्धा-नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 76 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष पवन जायसवाल व उपस्थित पार्षदों ने आज 76 हितग्राहियों को चाबी व आवास पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान कर नवीन आवास के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो गए. उनके जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया एवं ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की गई है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सपनों को साकार करने के लिए हर घर को छत देना हम सबका संकल्प होना चाहिए। उन्होनें बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक अंतर्गत 76 लाभार्थी परिवारों को आवास की चाबियां सौंपी गईं। सभी हितग्राही को मिलने वाली राशि पूर्ण रूप से प्रदान किया जा चुका है इस अवसर पर सभी परिवारों को चाबी के साथ पूर्णता प्रमाण पत्र भी दिया गया। उन्होनें सभी परिवारों को नवीन आवास के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीघार्यु होने की कामना की।

नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन जायसवाल ने कहा कि अब गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिलने से वे अब किराए के घर या झोपड़ी में नहीं रहेंगे। पीएम आवास में अब बिना किसी परेशानी के पूरी सुविधा के बीच रहते हुए जीवन यापन कर सकेंगे। कार्यक्रम के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के साथ उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, सुनील साहू, योगेश चंद्रवंशी, दीपक सिन्हा, संजीव कुर्रे, तिलक झारिया, सुरेन्द्र पाण्डेय, सोनू उपाध्याय, कैलाश कौशिक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू, उपअभियंता राजेश मिश्रा, विरेन्द्र नवघरे, बद्री राम साहू, सीएलटीसी सत्येन्द्र कौशिक, पीआईयू होमेश मानिकपुरी सहित अधिक संख्या में अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

About cgjanmanchnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *