कवर्धा – कलेक्टर खान का पुत्र सलमान गुमा। जिसकी सूचना कवर्धा थाना मे दे दी गई है। बताया गया है कि किसी को बिना बताये घर से कहीं चले गया है। आस पास तलाश के पश्चात कवर्धा थाना मे सुचना दी गयी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुम इंसान क्रमांक 29/19 दिनांक 9 अप्रेल को मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दे कि यह कलेक्टर कोई आईएएस नही है अपितु यह एक शख्स का नाम है जो ग्राम झिरौनी का रहने वाला है जिसका पुत्र घर से कहीं चला गया है।
कलेक्टर खान पिता चांद खान निवासी झिरौनी थाना कवर्धा के पुत्र सलमान खान उम्र 18 वर्ष का हुलिया इस तरह है रंग गोरा उचांई 5.6 फीट,चेहरा गोल,बाल काला,गले मे चाॅदी चैन कक्षा 10 वीं तक पढ़ा है हिंदी व छग बोलता है।