कवर्धा :- अग्रवाल समाज कवर्धा के द्वारा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमावर्ती गांव पकरी पानी, तेलियापानी, चीयाडाण में जरूरतमंदों को जरूरत का सामान वितरण किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रवाल समाज कवर्धा ने चावल, दाल, तेल, शक्कर, चायपत्ती, सोयाबीन बड़ी, सब्जियां एवं कपड़े का एक पैकेट बनाकर सुदूर वनांचल ग्रामों के अति पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के लोगों को राहत सामग्री वितरण किया। करोना वायरस के संक्रमण काल में लॉक डाउन के चलते लोगों के पास जरूरत की समान का अभाव होने लगा है। मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में शासन प्रशासन की मदद नगण्य है। अग्रवाल समाज के द्वारा अति पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के लोगों के लिए उनके जीवन शैली को देखते हुए निर्णय लिया कि सबसे ज्यादा जरूरत इन्हीं लोगों को है। शुक्रवार को अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा कवर्धा से 80 किलोमीटर की दूरी तय कर इन अति पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के लोगों के लिए राहत सामग्री भरकर गांव पहुंचे, राहत सामग्री से भरे वाहन देखते ही देखते लोगों में बांट दिए गए इसी तरह कुछ बची हुई सामग्री सड़क में आने वाले मजदूरों को वितरित किया गया। ज्ञात हो कि रायपुर से मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश के मजदूर पैदल ही अपने घरों की ओर जा रहे हैं, उन्हें राशन एवं खाने-पीने की तकलीफ हो रही है इस मानव दृष्टि को देखते हुए समाज के सदस्यों ने लॉक डाउन में पैदल जा रहे श्रमिकों को राशन सामग्री मुहैया कराई एवं उनके साथ चल रहे बच्चों को बिस्किट भी वितरण किए। समाज द्वारा राहत सामग्री लोगों को वितरण करने में आशीष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, पिंचु अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, प्रवीश अग्रवाल एवं पारस शर्मा की विशेष भूमिका रही है।
-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:-