Breaking News

गोधन न्याय योजना : गोबर की खरीदी गोठान समिति द्वारा की जाएगी

कलेक्टर ने की समीक्षा

कवर्धा | 27 जुलाई 2020। कलेक्टर रमेश कुमार ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे पशुधन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग और जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी की संयुक्त बैठक लेकर गोधन न्याय योजना के तहत की जा रही गोबर खरीदी एवं गौठान संचालन की विस्तार से समीक्षा की।

बैठक मे कलेक्टर शर्मा ने कहा कि राज्य शासन द्वारा ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की मजबूती के लिए नवीन पहल गोधन न्याय योजना की शुरूवात की गई है। इस योजना के तहत गोठानो में दो रूपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। उन्होने कहा कि गोबर की खरीदी गोठान समिति द्वारा की जाएगी। गोबर विक्रेता के खाते मे खरीदे गये गोबर की राशि का ऑनलाईन हस्तान्तरण किया जाएगा। राशि का ऑनलाईन हस्तान्तरण 5 अगस्त को सभी गोबर विक्रेता के खाते मे हो जाएगी।  इसके लिए उन्होने गोठान समिति को नजदीक के जिला अथवा राज्य सहकारी बैंक के शाखा में बैंक खाता खोलने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि गोबर विक्रेता से क्रय किये गये गोबर को उपयोग करते हुए उसका वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी भी गोठान समिति को दी गई है। इस अवसर पर उन्होने गोठान समिति को गोबर खरीदी की सम्पूर्ण विवरण संधारित करने और सहकारी बैंको को सभी गोठानो के संबंध मे गोबर की खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट का ब्यौरा  रखने के निर्देश दिये। बैठक मे उन्होने गौपालको का पंजीयन, गोबर तौल मशीन, रख-रखाव, सुरक्षा आदि के संबंध मे होने वाले व्यवहारिक कठिनाईयों के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के., अपर कलेक्टर जे.के. धु्रव, ओपी सिंह, समस्त अनुविभागीय अधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk