Breaking News

कबीरधाम जिले में मंगलवार देर रात को मिले 5 कोरोना पाजेटिव मरीज

नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में 1 और कवर्धा, ब्लाक में 4 संक्रमित संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि

कवर्धा | 29 जुलाई 2020। एम्स रायपुर से मंगलवार को देर रात जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित 05 नए मरीज मिले है। नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में एक, कवर्धा विकासखंड के ग्राम खडौदा खुर्द में 3 और ग्राम सुरजपुरा में एक पाजेटिव मरीज मिले है। कलेक्टर  रमेश कुमार शर्मा ने एम्स से जारी रिपोर्ट के आधार पर 05 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी सेल्फ होम क्वारेटाइन पर थे। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ केशव ध्रुव ने बताया कि सभी व्यक्तियों का बेहतर उपचार के कवर्धा कोविड केयर हॉस्पिटल उपचार किया जाएगा।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk