Breaking News

नांदघाट एवं मारो मे लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही

बेमतरा | 30 जुलाई 2020 निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकान खुला रखने के कारण दुकानदारों पर 21100रु. का जुर्माना लगाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ द्वारा निर्धारित समय के बाद भी दुकान खुला रखने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है। नवागढ़ मारो एवं नांदघाट के दुकानदारों के उपर यह जुर्माना लगाया गया। नवागढ़ मे 8000रु. एवं नगर पंचायत मुख्यालय मारो के दुकानदारों पर 2100रु. का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह नांदघाट मे 11000रु. का जुर्माना शामिल है। नांदघाट मे बस स्टैंड चैक मे राहगीरों को मास्क बांटकर कोरोना से बचने जागरुक किया गया, साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाईश दी जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा उपतहसील कार्यालय नांदघाट का औचक निरीक्षण कर न्यायालय के प्रकरणों  का भौतिक सत्यापन किया गया।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk