Breaking News

कलेक्टर शर्मा ने कलेक्टर परिसर में किया ध्वाजारोहरण

कवर्धा | 15 अगस्त 2020। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व उन्होंने परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर शर्मा ने ध्वजारोहण के बाद जिला अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश भक्ति की जजबा हर किसी के दिल में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवक के रूप में देश की क्या अपेक्षाएं है, इसके लिए सभी को भारतीय नागरिक होने के नाते अपने कार्यो और दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता और ईमानदारी से करना चाहिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जीवन किशोर धु्रव, ओपी सिंह, डिप्टी कलेक्टर वी.पी चंद्रवंशी सहित समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk