Breaking News

जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया 73वीं स्वतंत्रता दिवस

संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव ने कवर्धा के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और जनता को मुख्यमंत्री का संदेश दिया

स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

कवर्धा | 15 अगस्त 2020। कवर्धा जिला मुख्यालय के पी.जी.कॉलेज मैदान में 73वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह भारी उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव  द्वारिकाधीश यादव ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान एवं पुलिस जवानों की बैंड के राष्ट्रगान के धुन पर राष्ट्रीय सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर और उल्लास के प्रतिक रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। इस अवसर पर सशस्त्र प्लाटून जिला पुलिस बल एवं नगर सेना के होमगार्ड के जवानों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष समारोह में विशेष सावधानी बरती गई तथा भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर 99 कोरोना वारियर्स, डॉक्टर, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच पर मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक  के.एल. धु्रव विशेष रूप से उपस्थित थे।

उत्कृष्ट कार्य के लिए कोरोना वार्रियर्स सम्मानित हुए-

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत 99 कोरोना वार्रियर्स अधिकारी-कर्मचारियों, को सम्मानित किया गया। सम्मानित कोराना वार्रियर्स में स्वास्थ्य विभाग के 28, पुलिस विभाग के 15, नगर पालिका परिषद कवर्धा के 5 नगर पंचायत पाडातराई के 1, पिपरिया नगर पंचायत के 1,सहसपुर लोहारा के 1, पडरिया के 1, बोडला नगर पांचायत के 1, अनुविभागीय राजस्व बोडला से 3, कवर्धा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से 13, पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से 4, जिला पंचायत के 7, जनपद पंचायत कवर्धा के 4, बोडला जनपद पंचायत के 5, पडरिया जनपद पंचायत के 2, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के 3, और अतिरिक्त कलेक्टर कार्यालय से 2 कोरोना वार्सियर्स अधिकारी-कर्मचारी तथा सफाई कर्मी सम्मानित हुए।  

स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष  सुशीला भट्ट, उपाध्यक्ष पुष्पा साहू, नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, कन्हैया अग्रवाल, मोहित महेश्वरी, तुकाराम चंद्रवंशी, भावना बोहरा, विजय शर्मा, आकाश केशरवानी सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के, वनमंडलाधिकारी  दिलराज प्रभाकर,अपर कलेक्टर जीवन किशोर धु्रव,एसडीएम   विपुल गुप्ता एवं मीडिया प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन आदित्य श्रीवास्तव और अवधेश श्रीवास्तव और मीरा देवांगन द्वारा किया गया।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

 

About NewsDesk

NewsDesk