0 कार्यपालन अभियंता को जारी होगी कारण बताओ नोटिस
कवर्धा, 20 मई – जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए पंचायत सचिवों एवं पटवारियों द्वारा पंचायतवार सर्वे कराकर 22 मई तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने सर्वे कार्य में आवश्यकतानुसार कोटवारों का भी सहयोग लेने को कहा। बैठक में विभागवार जन शिकायतों-जन समस्याओं के निराकरण की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को बरसात से पहले निर्माणाधीन सड़कों एवं पुल-पुलियों का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्धारित समय में निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण सुनिश्चित करने को कहा, ताकि स्कूल खुलते ही स्कूली बच्चों को पुस्तक उपलब्ध हो सके। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को दिव्यांगजनों के यूडीआईडी में आधार सीडिंग का कार्य 30 जून तक शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिये है। उन्होंने खनिजों के अवैध उत्खनन पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए खनिज अधिकारी को भी निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कवर्धा को नगर की साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था आदि के निर्देश देते हुए कहा कि शहर को पीलिया मुक्त बनाना है, इसके लिए जून-जुलाई में बारिश के मौसम में पेयजल एवं साफ-सफाई पर विशेष तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति एवं दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने तरेगांव क्षेत्रवासियों द्वारा समिति प्रबंधक के विरूद्ध हितग्राहियों से पैसा लेने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराने एसडीएम बोड़ला को निर्देश दिये। उन्होंने समय सीमा की बैठक में बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल कवर्धा के कार्यपालन अभियंता रमेश गोडबोले को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिये। बैठक में नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण, मुआवजा दिलाने, बोड़ला विकासखंड के बैगा बाहुल ग्राम हड़ही में स्कूल खोलने, फसल बीमा, श्रमिकों के मजदूरी भुगतान आदि से संबंधित विभिन्न प्रकरणांे निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये।