Breaking News

कैबिनेट मंत्री से सुरेठी कुर्मी (वर्मा) समाज का प्रतिनिधिमण्डल सामुदायिक भवन मंच व बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग

क्षेत्र के विकास के संबंध में केबिनेट मंत्री मो. अकबर ने जमीन पर बैठकर प्रतिनिधिमण्डल से की चर्चा

कवर्धा, 25 मई 2022। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर से आज राजधानी रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में सुरेठी कुर्मी (वर्मा) समाज सेवा समिति, तहसील बोड़ला, जिला कबीरधाम के प्रतिनिधिमण्डल ने भेट कर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पोड़ी, तहसील बोड़ला में समाज के सामुदायिक भवन निर्माण सहित अन्य मांगे रखी तथा क्षेत्र के विकास के संबंध में विचार विमर्श किया।

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने समाज के प्रतिनिधिमण्डल के साथ जमीन पर बैठकर चर्चा की। उन्होंने समाज के उपस्थित सभी सदस्यों से अलग-अलग राय मांगी। इस दौरान ग्राम पोड़ी में सामुदायिक भवन, मंच एवं बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग रखी गई। बोड़ला ब्लॉक में गण्डई खुर्द से बोईरकछरा मार्ग के मुरमीकरण की भी मांग रखी गई। कैबिनेट मंत्री अकबर ने इस संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वसन दिया।

उल्लेखनीय है कि मिलने आए लोगों से कैबिनेट मंत्री बड़ी ही सादगी के साथ मिलते है वे एक-एक लोगों की बात सुनते है साथ ही जमीन पर बैठकर लोगों से मिलने में कोई संकोच नहीं करते है। जमीन पर बैठक करने से सभी लोग एक साथ मंत्री जी से रूबरू होते है।

समाज के प्रतिनिधिमण्डल में निम्न लोग शामिल थेः- शिवकुमार वर्मा अध्यक्ष देसहा कुर्मी समाज, बद्री प्रसाद वर्मा उपाध्यक्ष देसहा कुर्मी समाज, अशोक वर्मा कोषाध्यक्ष देसहा कुर्मी समाज, पीताम्बर वर्मा अध्यक्ष बोड़ला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, अमर सिंह वर्मा अध्यक्ष सरपंच संघ बोड़ला ब्लॉक, धन्नूराम वर्मा सचिव देसहा कुर्मी समाज, कार्यकारिणी सदस्य गण परस वर्मा, लुचुक वर्मा, गऊवा राम वर्मा, कन्हैया वर्मा कार्यकरणी, द्वारिका वर्मा, अरूण वर्मा, शोभित वर्मा, छबी वर्मा, श्याम वर्मा, गिरधर वर्मा, मोहित वर्मा, कृष्णा वर्मा, विनोद वर्मा, रामफल वर्मा, अनुज वर्मा, सूरज वर्मा जनपद सदस्य, अमित वर्मा जोन प्रभारी पोड़ी, संदीप वर्मा, पुरण वर्मा सहसचिव, जयचन्द वर्मा (संगठन मंत्री) जनपद सदस्य, अनंत राम वर्मा ।



 

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *