Breaking News

संविलियन लेने या नहीं लेने के विकल्प का आखिरी तिथि आज

0 संविलियन प्रक्रिया हेतु समय सारणी जारी,

0 एक जनवरी 2020 को आठ साल सेवा वाले दायरे में.

कवर्धा – एक जनवरी 2020 को आठ साल या उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग के संविलियन प्रकिया के लिए समय सारणी जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रलाय नवा रायपुर द्वारा विगत 31 दिसम्बर को जारी पत्र में संविलियन प्रक्रिया को विभिन्न स्तर पर समय सीमा में चरणबद्ध ढंग से कार्य संपादित किये जाने हेतु पूर्व की भांति कार्यवाही करते हुए प्रस्ताव सक्षम अधिकारी को प्रेषित किये जाने का निर्देश समस्त कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी व स्थानीय निकाय के अधिकारियों को दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग सेवा शैक्षिक तथा प्रशासनिक संवर्ग भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 के अनुसार शिक्षक का पद संभागीय संवर्ग का होने के कारण शिक्षक पंचायत व नगरीय निकाय का संविलियन आदेश इस बार संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा जारी किये जायेंगे। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रवंशी ने आगे बताया कि शिक्षक एल.बी.संवर्ग के वरिष्ठता निर्धारण हेतु जारी समय सारणी के अनुसार संविलियन लेने या नहीं लेने के लिए चार जनवरी तक विकल्प दे सकंेगें। नियोक्ता द्वारा वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आठ जनवरी को करते हुए आवश्यक संशोधन पश्चात् तेरह जनवरी को अंतिम वरिष्ठता को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम प्रेषित किया जायेगा। जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण व शहरी का एकीकृत वरिष्ठता का चैदह जनवरी को प्रारंभिक प्रकाशन करते हुए बीस जनवरी तक प्राप्त दावा आपत्ति के अनुसार इक्कीस जनवरी को एकीकृत अंतिम वरिष्ठता सूची जारी किया जायेगा, जिसे उसी दिन संविलियन हेतु सक्षम अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक शिक्षक एवं संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा शिक्षक की ई. एवं टी. शाला में पदस्थापनावार एवं नामवार संविलियन आदेश सत्ताईस जनवरी को जारी किया जावेगा। इसी प्रकार अठ्ठाइस जनवरी 2020 को लोक शिक्षण संचालक द्वारा व्याख्याता का संविलियन आदेश जारी किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने दो जनवरी को शासन के पत्र का पृष्ठांकन करते हुए समस्त विकास खंड शिक्षाा अधिकारी को समय सारणी अनुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
जन घोषणा पत्र के अनुसार सम्पूर्ण संविलियन की मांग- टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, उग्रसेन चन्द्रवंशी, आसकरण धुर्वे, संजय वर्मा, सुरतिया साहू, मनोज चन्द्रवंशी, राजेन्द्र कौशिक, देवानंद चन्द्रवंशी, केशलाल साहू, राजेश तिवारी, वकील बेग मिर्जा, बलदाऊ चन्द्राकर आदि ने जन घोषणा पत्र 2018 में किये गये वादे के अनुसार आठ साल से कम सेवा अवधि वाले समस्त शिक्षा कर्मियों अर्थात् शिक्षक पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक एल.बी.संवर्ग में संविलियन करने की मांग दोहराया है। ं

About NewsDesk

NewsDesk