Breaking News

कोरोना वायरस कोविड-19 के नियत्रंण एवं रोकथाम

कवर्धा में कोरोना वायरस के कम्यूनिटी सर्विलंेस रोकने 930 घरों के 5880 सदस्यों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

कलेक्टर ने सभी परिवारों को कोरोना के संक्रमण से बचाने और प्रभावी रोकथाम के लिए सेल्फ होम आइसोलेशन में रहने के दिए निर्देश 

              कवर्धा :-  10 अप्रैल 2020। नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 नियंत्रण और उनके प्रभावी रोकथाम के लिए कबीरधाम जिले में पूरी सतर्कता बरती जा रही हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कबीरधाम के कवर्धा शहर में देश के अन्य प्रांतों और देश विदेश की यात्रा करने वाले सभी 44 व्यक्तियों को चिन्हांकर कर लिया गया है। सभी का कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए सेम्पल रायपुर एम्स भेजा गया, जहां से अभी 39 लोगों के परीक्षण निगेटिव आए है। पांच लोगों के रिपोर्ट आने अभी बाकी है। इसके अलावा कवर्धा में कोरोना वायरस के कम्यूनिटी सर्वेलेंस को रोकने के लिए 44 चिन्हांकित व्यक्तियों के पचास घर आगे और पीछे सभी 930 घरों में रहने वाले 5 हजार 880 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिए गए है। वर्तमान में अभी किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नही मिले है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने कबीरधाम जिले में पूरी सर्तकता बरतते हुए सभी व्यक्तियों को सेल्प होम आईसोलेशन में रखने क सख्त निर्देश भी दिए है। कलेक्टर शरण ने स्वाथ्य टीम के साथ सेल्फ कोरेन्टाईन में रखे गए विदेशी यात्रियों का हाॅलचाल जानने उनके घरों तक भी पहंुंचे। इसके अलावा विदेशी या अन्य प्रांतो की यात्रा कर आने वाले उन व्यक्तियों के आसपास के सभी पचास घरों के लोगों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव रखने सभी सावधानियां बताई गई।

           उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और उनके नियंत्रण के लिए प्रदेश के सभी कलेक्टरों से सख्त निर्देश दिए है। एक मार्च के बाद विदेश यात्रा कर आने वाले सभी व्यक्तियों को कोरोना वायरस के जांच कराने के लिए भी आदेशित किया गया है।

         कलेक्टर अवनीश कुमार शरण द्वारा कवर्धा में नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण व बचाव के लिए कवर्धा शहरी क्षेत्र का सम्यूनिटी सर्विलेंस की पूरी गहनता से जांच परीक्षण कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के आठ अलग-अलग टीम गठित की गई है। कलेक्टर शरण ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को होम आईसोलेशन, होम क्वारेंटाईन पर चिन्हांकित घरों के समीप 50 घरों, संस्था में घर-घर भ्रमण कर राज्य द्वारा निर्धारित प्रपत्र का उपयोग करते हुए जानकारी एकत्र करने के लिए आदेशित किया है। प्रतिदिन इसकी जानकारी जिला सर्विलेंस सल आईडीएमपी शाखा को भेजने के भी निर्देश दिए है। कवर्धा शहर में कम्यूनिटी सर्विलेंस की जांच करने के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ्य चिकित्सक शिवगोपाल ठाकुर को सुपरविजन करने कहा गया है।

          जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुदेश तिवारी ने बताया कि राज्य शासन और कलेक्टर शरण के निर्देशानुसार कवर्धा शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव और उनके रोकथाम के लिए कम्यूनिटी सर्विलेंस टीम द्वारा शहर के 930 घरों और पंाच हजार से अधिक व्यक्तियों का जांच परीक्षण कर लिया गया है।

         कम्यूनिटी सर्विलेंस शिव गोपाल ठाकुर ने बताया कि होम आईसोलेशन, होम क्वारेंटाईन पर चिन्हांकित घरों के समीप पचास घर 930 मकानों को चिन्हांकित किया गया है। उन घरों में रहने वाले सभी 5880 व्यक्तियों को निर्धारित प्रपत्र के आधार पर जांच परीक्षण किया गया है। किसी भी में कोरोना वायरस के लक्षण वर्तमान मे दिखाई नहीं दिए है। हालांकि सभी को कोरोना के संक्रमण से बचाव और उनके प्रभावी रोकथाम के लिए होम आईसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। उन्हे सतर्क करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा गया है।

……………………………………………………………………………………………………………………………

…………………………………………………………………………………………………………..

-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:-

About NewsDesk

NewsDesk