पुलिस अधीक्षक | कबीरधाम के.एल.ध्रुव के निर्देषन में न्यू पुलिस लाईन कवर्धा में दिनांक 02.05.2020 को जिले के विभिन्न क्वारेन्टाईन सेंटरों, अस्पतालों, चैंक चैराहों एवं मुख्य मार्गो तथा पेट्रोलिंग में लगे अधिकारी एवं जवानों का वैष्विक महामारी करोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ आमजनता को सुरक्षित रखने लगातार ड्यूटी पर तैनात है उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर उन अधिकारी जवानों को शामिल किया गया जिनका उम्र 45 वर्ष से अधिक के है तथा ब्लड प्रेषर व शुगर से ग्रसित जवानों का सर्वप्रथम कोविड-19 टेस्ट किया गया। जिसके पष्चात् जिले में ड्यूटी पर तैनात अन्य समस्त अधिकारी जवानों एवं डाॅयल-112 के जवानों जो लगातार आम जनता के सहयोग के लिये 24 घण्टे ड्यूटी पर तैनात रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते है तथा अनेक प्रकार के व्यक्तियों के संपर्क में आते है उनका भी क्रमवार टेस्ट किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा पुलिस अधिकारी जवानों को यह भी जानकारी दिया गया कि यदि ड्यूटी के दौरान आप लोगों को किसी व्यक्ति या आमजनो के बीच में जाते है तो मुंह पर लगे मास्क को ना हटायें तथा लगातार साबुन पानी से हाथ धोते रहे। यदि साबुन की उपलब्धता नहीं है तो सेनेटाईजर अपने साथ अवष्य रखे साथ ही ड्यूटी उपरांत घर पहुंचते ही अपने वर्दी को भी तुरंत धोकर धूप में सुखाकर ही दोबारा उपयोग में लाने कहा गया।
पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव के द्वारा जिले के समस्त थाना/चैंकी प्रभारियों को सख्त निर्देष दिया गया है कि अपने अपने थाना व थाने के आस पास के परिसर को पूर्णतः साफ सुथरा व स्वच्छ बनाये रखे तथा समय समय पर सेनेटाईज करते रहे। थाने में आने वाले आवेदकों को सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु समझाईष दें तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत आवष्यक वस्तुओं के लेन देन के समय फिज़िकल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने कहा गया।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – http://newscg9@gmail.com ||