Breaking News

छ.ग. प्रदेश का प्रथम शक्कर कारखाना का बोर्ड को भंग किया गया है जिसमे जिला कलेक्टर प्राधिकृत अधिकारी का प्रभार लिया

कवर्धा छ. ग.  का प्रथम कारखाना  भोरमदेव सहकारी  शक्कर कारखाना मर्यादित रामहेपुर कवर्धा का बोर्ड को राज्य शासन के पंजीयक सहकारी संसथाय ने कबीरधाम जिले के कलेक्टर को  कारखाने का प्राधिकृत अधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने राज्य शासन के आदेश के तहत आज भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा के प्राधिकृत अधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण किया है।

कलेक्टर शर्मा को राज्य शासन के कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाए  हिमशिखर गुप्ता के द्वारा शनिवार को जारी आदेश से स्पष्ट किया गया है की कारखानों के बोर्ड के 15 संचालक मे से 14 का निर्वाचन हुआ था लेकिन कार्य  क्षेत्र मे एक अन्य कारखाने के अस्तित्व मे आने से 5 संचालक सदस्य के पद को कारखाने से भंग कर दिया गया है शेष 9 संचालक सदस्य मे से अध्यक्ष भेली राम चंद्रवंशी उपाध्यक्ष गणेश तिवारी, शिव प्रशाद वर्मा व साकेत चंद्रवंशी को संस्था वित्तीय हानी एवं दोषी पाए जाने पर पद से हटाते हुए 3 साल के लिए सोसाईटी के किसी भी पद के लिए आयोग करा दिया गया है |

छत्तीसगढ़ नवा रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम के तहत भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा का प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे –newscg9@gmail.com ||

 

About NewsDesk

NewsDesk