कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न हो इसका विशेष ख्याल रखे
कलेक्टर ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
कवर्धा 23 जून 2020। राज्य सरकार द्वारा संचालित बैकंर्स संबंधित व्यक्तिगत एवं हितग्राही मूलक योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता में कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई।
कलेक्टर शर्मा ने समस्त बैंकर्स के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य अथवा केन्द्र शासन द्वारा संचालित व्यक्तिगत एवं हितग्राही मूलक शासकीय योजनाओं से संबंधित ऋण के प्रकरणों को प्राथमिकता में निराकरण करें। विभागों द्वारा भेजे गए प्रकरणों को प्राथमिकता में ले और आवेदकों के आवेदन में किसी भी प्रकार की कमियां हो जो बैंक स्तर पर सुधारा जा सकता है, ऐसे आवेदन को सुधार लिया जाए। अनावश्यक रूप से ऐसे प्रकरणों को विभाग को न भेजे। कलेक्टर ने कहा है कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति के जीवन उत्थान के लिए महत्वपूर्ण होती है इसलिए विभागों द्वारा भेजे गए प्रकरणों को गंभीरता से ले और निर्धारित समय में ऋण स्वीकृति संबंधित कार्य संपादित करें। कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न हो इसका विशेष ध्यान भी रखे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि निर्धारित लक्ष्य अनुसार बैंकों को भेजे गए प्रस्तावों के समय-समय पर जानकारी भी लेते रहें। बैंकर्स से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक प्रकरणों को स्वीकृत कराकर लक्ष्य को पूरा करें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के. ने भी बैंकर्स को भी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बैंक सखी के कार्यो की भी जानकारी ली। उन्होंने बैंकर्स को बैंक सखी को हर संभव सहायता और मार्गदर्शन देने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा है कि जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में बैंक सखी हितग्राहियों तक पहुंचकर बैंकर्स के कार्य को संपादित करते है। बैंक सखी को किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो इसका ख्याल रखें। बैठक में मुख्य प्रबंधक मार्गदर्शी बैंक राजन कुमार सिन्हा एवं समस्त बैंकों के प्रबंधक एवं जिला स्तरीय अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बैंकर्स और अधिकारियों से चर्चा करते हुए बैठक के एजेंडे में शामिल जिले के बैंकिग गतिविधियों, 2020-21 के लिए प्राप्त शासकीय लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, जिला अंत्यावसायी, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, के अंतर्गत अनुसुचित जाति, आदिवासी, स्वरोजगार योजना, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कवर्धा, वृत्तिय साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र कवर्धा, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य बैंक से संबंधित अन्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||