Breaking News

सरस्वती साइकिल योजना तहत स्कूली छात्राओं को सायकल विरतण किया

सरस्वती साइकिल योजना :- स्कूल शिक्षा से शुरू हुआ छात्राओं के स्वाभिमान का सफर स्कूल जाती छात्राओं की टोली यही बताती है कि उनके स्वाभिमान का सफर शुरू हो चुका है। अब उनकी पढ़ाई के बीच कोई बाधा नहीं रही। घर से स्कूल की अधिक दूरी भी अब उनका रास्ता नहीं रोक सकती। ये सब हो सका छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना की वजह से।
जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर कला में 31 छात्राओं को योजना के तहत सायकल वितरण किया साथ ही कहा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है। खासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी बालिकाएं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरना तो चाहती थीं लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय कि अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी। उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने इस योजना ने संबल प्रदान किया। पहले दूरदराज के इलाकों से स्कूल में पढ़ाई करने आने वाली छात्राओं को अपने घर से घंटों पहले निकलना पड़ता था। साथ ही स्कूल की छुट्टी होने पर वे देरी से घर पहुंचती थी। उनका आधा समय इसी में निकल जाता था।

साथ ही तुकाराम ने कहा सरस्वती योजना से साइकिल मिलने के बाद न केवल छात्राओं के समय की बचत हुई है बल्कि उनमें शिक्षा के प्रति ललक भी बढ़ी है। कुछ समय पहले गरीबी और शैक्षिक संस्थानों की दूरी अधिक होने की वजह से लड़कियों को स्कूल छोड़ना पड़ता था। लड़कियों के स्कूल छोड़ने की दर कम करने राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना शुरू किया गया

योजना के तहत छात्राओं को मुफ्त साइकिल प्रदान करके उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया| इस योजना के शुरु होने के बाद से प्रदेश में बालिका शिक्षा का आंकड़ा बढ़ा है। उक्त कार्यक्रम ग्राम सरपंच प्रतिनिधि श्री नारद चंद्रवंशी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि कांशीराम साहू,भागीरथी चंद्रवंशी, जिला महासचिव नरेंद्र चंद्रवंशी, आशीष चंद्रवंशी,हीरा साहू,कुमेश साहू (उपसरपंच) , दिलीप साहू,शखेरूद्दीन खान,कामता साहू एवं कांग्रेस कार्यकर्तागण, प्राचार्य व शिक्षकगण,बच्चे उपस्थित रहे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

 

About NewsDesk

NewsDesk