बेमेतरा जिले में अब 70 संकुलो की जगह हो जाएंगे 166 संकुल
बेमेतरा | 13 जुलाई 2020 इस नए शिक्षण सत्र से जिले की शैक्षणिक व्यवस्था में नया बदलाव होने जा रहा है। वर्तमान में जिले में 70 संकुल है यह बढ़कर 166 हो जाएगें। इन संकुलो में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी बनाई जा रही है। यह कम्युनिटी ही संकुलो में एकेडेमिक कार्य को संपादित करेगी। जिस स्कूल में जिस विषय के टीचर नही है वहां कम्युनिटी की तय टीम अध्यापन कार्य करेगा। सहायक शिक्षण सामग्री से पढ़ाई और बच्चो की कैरियर काउंसलिंग जैसे काम भी इनके जिम्मे होगा। शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संकुलो की संख्या बढ़ाई गई है। हर 5 से 8 स्कूलो के बीच एक प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी बनाई जा रही है। कम्युनिटी के लीडर इन स्कूलो के शिक्षक एवं प्राचार्य रहेंगे। पी.एल.सी. में 10 सदस्य मनोनीत किये जाएंगे। ये सदस्य इन स्कूलो में पढ़ाने वाले शिक्षक होंगे। कम्युनिटी में खास बात यह होगी कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई व हायर सेकण्डरी के हर विषयो के सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट और टीएलएम स्पेशलिस्ट टीचर भी शामिल रहेंगे। जो एकेडेमिक और टीएलएम जैसे गतिविधियों को बेहतर अंजाम दे सके।
इन शैक्षणिक गतिविधियो पर रहेगा कम्युनिटी फोकस –
जहां टीचर नहीं वहां इस तरह की होगी पढ़ाई -प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई व हायर सेकंडरी स्कूलो में गणित, अंगे्रजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, एकाउंटेंसी, इकाॅनामिक्स जैसे विषयो के पढ़ाने वाले टीचरो की कमी है। कम्युनिटी अपने दायरे में आने वाले 5 से 8 स्कूलो मे जिस सब्जेक्ट टीचर का पीरियड तय करवाएगी और पढ़ाई का इंतजाम करेगी।
सोशल गतिविधियों की 17 टाॅपिक पर करेंगे कार्य -कम्युनिटी द्वारा स्कूलो में सोशल गतिविधियां भी संचालित करवाई जाएगी। कम्युनिटी को ऐसे 17 टाॅपिक तय करने कहा गया है। इन गतिविधियों के जरिए बच्चो को स्वावलंबी बनाना है। ऐसे टीचर जो अनुपयोगी चीजो से शिक्षण सहायक सामग्री बनाते है और उसका उपयोग भविष्य मे रोजगारमूलक हो सकता है उसे सिखाएंगे। आॅनलाईन ब्योरा भरा गया है -जिले में इस साल नया संकुल अस्तित्व में आयेगा। जिले में 166 संकुलो के लिए इतने ही प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी बनाने के लिये आॅनलाईन भरा गया है।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||