Breaking News

गंभीर रूप से घायल युवक के 1 लाख रुपए की राशि लौटाकर 108 संजीवनी एक्सप्रेस के ईएमटी और पायलट ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की पेश की मिसाल

कवर्धा | 21 जुलाई 2020। 108 संजीवनी एक्सप्रेस के ईएमटी सतेंद्र कुमार और पायलट विदेशी निषाद ने सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल युवक की 1 लाख रुपये की राशि परिजनों को सौंप कर ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कायम की है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात 8ः30 बजे 27 वर्षीय युवक गोकुल मानिकपुरी किसी काम से जैतपुरी से कवर्धा की तरफ आ रहा था। इसी दौरान उसका बाइक से नियंत्रण खो गया और वह पूल के नीचे गिर गया। बेहोशी की हालत में पड़े गोकुल को देखकर राह चलते लोगों ने 108 को फोन लगाकर इसकी सूचना दी।  सूचना मिलते ही तत्काल ईएमटी सतेंद्र कुमार और पायलट विदेशी निषाद घटना स्थल पहुंचे। सीन पर पहुंचकर उन्होंने देखा की गोकुल बेहोशी की हालत में है और उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई है। घायल गोकुल को हॉस्पिटल के जाने के लिए एम्बुलेंस में शिफ्ट करने के दौरान उनकी जेब में रखे 1 लाख  नीचे जमीन पर गिर गया। एम्बुलेंस कर्मियों ने पैसे को अपने पास सुरक्षित रखकर घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर उसे जिला हॉस्पिटल कवर्धा में एडमिट कराया। इसके पश्चात थाना सिटी कोतवाली में थाना प्रभारी मुकेश सोम की मौजूदगी में 108 की टीम ने रकम परिजनों को सौंप दिए।  ईएमटी और पायलट के कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की परिजनों के साथ सभी ने प्रशंसा की। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के बीच 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मी फ्रंट लाइन वारियर्स के रूप में पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से सेवा दे रहे हैं।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk