बेमेतरा | 22 जुलाई 2020 जिला बेमेतरा में बिहान महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा लगातार की जा रही रोचक गतिविधियों के बीच वर्तमान में रक्षाबंधन के पावन त्यौहार के मौके पर राखी की मांग के अनुरूप सुंदर, आकर्षक, एवं रंग बिरंगी राखियों का सृजन किया जा रहा है। महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित इन राखियों की बिक्री के लिए स्थानीय हाट-बाजार, शासकीय कार्यालयों में सस्ते दामों पर की जा रही है। अब तक महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा लगभग 15000 रूपयों की राखी का विक्रय किया जा चुका है। इसी क्रम में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा में पहुंचकर राखियों की बिक्री की गई, जहां 2000 रूपयों की राखियों की खरीदी जिला पंचायत बेमेतरा के सीईओ श्रीमती रीता यादव एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा की गई। जिले मंे गंगा महिला स्व-सहायता समूह बेमेतरा एवं जय महालक्ष्मी स्व-सहायता समूह नवागढ़ द्वारा राखी बनाने का कार्य किया जा रहा है।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||