Breaking News

पंडरिया कारखाने के द्वारा किसानों को किया गया गन्ना भुगतान

कवर्धा | छत्तीसगढ़ प्रदेश का चौथा शक्कर कारखाना लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पंडरिया के द्वारा पेराई सत्र 2019-20 मे 53.86 करोड़ गन्ना क्रय किया गया था जिसमे से कुल 38.7 करोड़ का भुगतान कारखाने के द्वारा  किसानों को कर दिया गया है | कारखाने के द्वारा आज किसानों को  4.36 करोड़ का भुगतान किसानों को जारी किया गया है | अब तक 15 करोड़ रुपए देना रहा | 

उक्त जानकारी कारखाना प्रबंध संचालक पाटले  के द्वारा दी गई है | 



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk