Breaking News

बेमेतरा : बाढ़ से हाल बेहाल, जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा नाव से पहुंच ले रहे स्थितियों का जायजा

बेमेतरा : 30 अगस्त 2020 | बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने पूरे जिले को पानी से सराबोर कर दिया है. शिवनाथ नदी सहित कई नालों में उफान देखने को मिल रहा है, जिसके चलते जिले की कई सड़कें बंद हो चुकी है. इसके अलावा नदी किनारे हजारों एकड़ फसल भी पानी में पूरी तरह डूब चुकी है.

वहीं परिस्थितियों के मद्देनजर जिला पंचायत सभापति एवं अंकुर समाज सेवी संस्था के प्रदेश संयोजक राहुल योगराज टिकरिहा लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं. बाढ़ की समस्या से जूझ रहे जमघट, सहगांव, चेटुवा, मुड़पार खुर्द, ढाबा, कुम्ही, भरदा, मुड़पार कला, जामगांव, खुडमुडी, लखना समेत अन्य इलाकों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

नदी किनारे बसे अधिकतर गांवों व घरों में अंदर तक पानी भर गया है, जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिला पंचायत सभापति कई गांवों तक नाव व पैदल पहुंचकर समस्याओं का आंकलन करने के साथ-साथ तत्काल प्रभाव से उनका निपटारा भी कर रहे हैं.

वहीं कई इलाकों में जलभराव अधिक होने के चलते क्षेत्र में जाना मुश्किल हैं. राहुल टिकरिहा उन गांवों के नागरिकों से फोन पर बात कर सतर्क रहने का निवेदन कर रहे हैं. साथ ही मोबाइल नंबर जारी कर लगातार उनके संपर्क में बने हुए हैं. उन्होंने नागरिकों को नंबर जारी कर कहा है कि वह किसी भी वक्त उनसे संपर्क साध सकते हैं साथ ही ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया.



 

About NewsDesk

NewsDesk