Breaking News

‘‘ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत E-KYC कराने की अंतिम तिथि 31.07.2022 है‘‘

कबीरधाम जिले के समस्त किसान बंधुओं को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत E-KYC कराने की अंतिम तिथि 31.07.2022 है। उक्त तिथि के बाद शेष बचे 27187 कृषक E-KYC नही कराने की स्थिति में योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। अतः समस्त कृषक बंधु संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं नजदीकी च्वाईस सेंटर से संपर्क कर दिनांक 31.07.2022 से पहले E-KYC अनिवार्य रूप से कराये, जिससे योजना का लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही शेष बचे हुए 27187 कृषको में से 5700 ऐसे कृषक है जिनका पी.एम.किसान पोर्टल में ग्राम,विकास खंड एवं पता अंकित नही है,अतः वे सभी कृषक भी E-KYC 31.07.2022 तक करा ले अन्यथा untraceable की श्रेणी में लेते हुए अपात्र कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी उपसंचालक कृषि एम. डी. डड़सेना ने ली |



 

About Ashish Agrawal

Ashish Agrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *