Breaking News

गृहमंत्री अमित शाह स्वस्थ, 12 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज

नई दिल्ली : 31 अगस्त 2020  दिल्ली एम्स में सांस की तकलीफ के चलते भर्ती केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. 12 दिनों तक एडमिट रहने के बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बीते 18 अगस्त को उन्हें भर्ती किया गया था.

वहीं इससे पहले 2 अगस्त को उनमें करोना संक्रमण की भी पुष्टि हुई थी. हालांकि 14 अगस्त को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी, लेकिन 4 दिन बाद उन्हें सांस लेने में दोबारा तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. कोरोना संक्रमण के दौरान उनका इलाज मेदांता अस्पताल में हुआ था.

उधर, राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वहीं कोरोना पॉजिटिव मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हालत में सुधार आया है. आज उनका दोबारा कोरोना टेस्ट होगा.

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 36 लाख 19 हजार 169 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 79 हजार 457 नए मरीज सामने आए. इसके पहले शनिवार को सबसे ज्यादा 78 हजार 479 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, 960 लोगों ने जान गंवा दी.



 

About NewsDesk

NewsDesk