भाजपा(BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह(Amit shah) शुक्रवार को प्रदेश के पूर्वांचल के 40 हजार से अधिक बूथ अध्यक्षों के अंदर चुनावी जोश भरेंगे। अमित शाह शुक्रवार को जौनपुर में काशी क्षेत्र और महराजगंज में गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल होंगे।
भाजपा(BJP) के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह(Amit shah) 8 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे। शाह शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे महराजगंज में गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में बूथ अध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों को बूथ जीतने का मंत्र देंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री और गोरखपुर के प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र के 13 लोकसभा क्षेत्रों के 22 हजार से अधिक बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद शाह जौनपुर के टीडी कॉलेज मैदान में पार्टी के काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल होंगे।
इस अवसर पर लोकसभा चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा(JP nadda), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi adityanath), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय(Mahendranath pandey), काशी के प्रभारी सलिल विश्नोई, गोरखपुर के प्रभारी पंकज सिंह आदि मौजूद रहेंगे।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव में अपने बूथ अध्यक्षों को मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाने और विपक्ष की खामियां गिनाने के साथ सांस्कृतिक और धार्मिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को घर घर पहुंचाकर बूथ जीतने की जिम्मेदारी सौंपी है। 30 जनवरी से कानपुर में कानपुर-बुंदेलखंड से शुरू हुए बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में अवध, पश्चिम व ब्रज क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन हो गए हैं।