Breaking News

शिक्षक ने छात्र को जमकर पीटा

कवर्धा 31 अगस्त – शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पोलमी के शिक्षक द्वारा अपने ही स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र को कान के पर्दा फटने तक की गई मारपीट की एक हफ्ते बाद एफ आई आर दर्ज किया गया ।जानकारी के अनुसार पंडरिया ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोलमी में छात्र सतन पिता तुलसी धुर्वे उम्र 17 वर्ष ग्राम चाटा कक्षा 11 वीं में पढ़ता है । उसी विद्यालय के शिक्षक अजोर सिंह सिदार द्वारा छात्र छात्र को दिनांक 20 अगस्त 2019 को इतना मारा गया कि उसके कान का पर्दा फट गया । जब पालक मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने 23 अगस्त 2019 को थाना कुकदुर गए तो थाने में छात्र की चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर भेजा गया । स्वास्थ्य केंद्र कुकदुर द्वारा आहत छात्र एव पालक को बताया गया कि यहां परीक्षण नहीं होगा उन्होंने छात्र को कवर्धा जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया कवर्धा जिला अस्पताल द्वारा उसे रायपुर रिफर किया गया रायपुर से चिकित्सीय रिपोर्ट आया कि लड़के का कान का पर्दा फट गया है उसको सुनाई नहीं दे रहा चिकित्सीय परीक्षण के आधार पर तुलसी धुर्वे ने अपने पुत्र को लेकर थाना कुकदुर में 30 अगस्त 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु उपस्थित हुआ जिस पर आरोपी अजोर सिंह सिदार के विरुद्ध भा द वि की धारा 325 एव पीड़ित के नाबालिक होने पर बालकों के देखरेख संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 75 अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

About NewsDesk

NewsDesk