Breaking News

शहर मे गांधी के नाम पर एक भी चैाक नही

0 बच्चो के दिल दिमाग मे आर्दश होते है बापू
0 कई योजनाएं चलाई जा रही है इनके नाम पर

 

कवर्धा 3 अक्टूबर – जिला मुख्यालय कवर्धा एक ऐसा स्थान है जहां पर गांधी चैाक ही नही है हालांकि कवर्धा मे गांधी मैदान है और बापू की मूर्तियां तो है लेकिन उनके नाम पर कोई चैाक नही है अब गांधी जयंती के दिन जहां बापू के उपदेशो को लेकर मंच से भाषण दिये गये वहीं किसी ने यह नही सोचा कि बापु के नाम का नगर मे एक चैाक भी हो। आज भी पुराने लोग उम्मीद लगाये बैठे है कि शहर मे एक चैाक बापू के नाम पर भी हो। गांधी चैाक नही है। नगर पालिका परिषद कवर्धा मे कई अध्यक्ष पद कांग्रेस के सर्मथित रहे है और प्रदेश का मुखिया भी इसी शहर से हुआ था इसके बाद भी अब तक बापू के नाम पर एक भी चैाक नही रखा गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर एक तरफ स्वच्छता अभियान से लेकर कई अन्य योजनाएं चलाई जा रही है। तो वही आज 150वीं गांधी जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित करके बापू को याद किया जा रहा है।
नगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये गांधी जी के नाम पर चैक का नामकरण नही किया गया है शहर के किसी चैक पर गांधी जी नहीं है। पूरे नगर में एक भी ऐसी जगह नहीं बची है जहां किसी महापुरूष की प्रतिमा स्थापित न हो।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी से लेकर अन्य महत्वपूर्ण लड़ाईयों में अपना अहम योगदान दिया लेकिन आजादी के इतने सालों बाद भी कवर्धा के चैाक में राष्ट्रपिता की प्रतिमा लगाने की ओर किसी का ध्यान भी नहीं जा रहा है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए कुछ लोगों ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से गांधी जयंती के अवसर पर नए-नए आयोजनों के साथ ही राष्ट्रपिता का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। जहां कुछ लोग स्वच्छता को लेकर रैली निकालते हैं तो वहीं कुछ लोग शहर को पॉलीथिन मुक्त करने की बात कहते हैं लेकिन कवर्धा के किसी भी चैाक में गांधी प्रतिमा लगे जिससे बच्चो के दिल दिमाग मे एक आर्दश रुप स्थापित हो सके।

About NewsDesk

NewsDesk