Breaking News

’’शिशु संरक्षण माह 14 जुलाई 2020 से 14 अगस्त 2020 तक

जिले के लक्ष्यित बच्चों को मिलेगा विटामिन ए अनुपूरक आहार’’

बेमेतरा | 25 जून 2020ः-शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम का आयोजन जिला बेमेतरा में दिनांक 14 जुलाई 2020 14 अगस्त 2020 तक मनाया जायेगा। जिसके लिए आज गुरुवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी समस्त आवश्यक स्वास्थ्य सेवायें निरंतर रूप से प्रदान की जानी है। जिसमें बच्चों को रतौंधी एनीमिया कुपोषण से बचने हेतु शिशु संरक्षण माह के दौरान प्रदान की जाने वाली सभी सेवायंे महत्वपूर्ण है।

बैठक मे  संजय कुमार दीवान अपर कलेक्टर, श्रीमती रीता यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बीआर.मोरे परियोजना अधिकारी जि.पं., डाॅ. एस. के. शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एस.के.पाल, सिविल सर्जन अस्पताल अधीक्षक, डाॅ. शरद कोहाडे, जिला टीकाकरण अधिकारी, श्री रमाकांत चन्द्राकर महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती अनुपमा तिवारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्रीमती शोभिका गजपाल, आरएमएनसीएच सलाहकार एवं समस्त संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के. शर्मा, के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शिशु संरक्षण माह को पूरे जिला बेमेतरा के समस्त ग्रामों में 14 जुलाई से 14 अगस्त 2020 तक नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को एक माह तक आयोजित किया जायेगा। अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढ़ीकरण किया जाना है।  

 शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम में जिला बेमेतरा के 06 माह से 05 वर्ष तक के समस्त बच्चों को आयरन सिरप तथा 09 माह से 05 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं एवं टीकाकरण स्थल पर निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार मंगलवार एवं शुक्रवार को पिलाई जायेगी, अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उन्हे पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पोषण आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जाना है, इसके साथ ही गर्भवती माताओं की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से किया जायेगा। माह जुलाई-अगस्त 2020 में आयोजित शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवायंे निःशुल्क प्रदाय की जावेगी। कोविड – 19 महामारी के दौरान शिशु संरक्षण माह अभियान का आयोजन कोविड धनात्मक प्रकरणों के आधार पर चिन्हांकित जोन में निम्नानुसार टीकाकरण सत्र आयोजित होगें। कन्टेनमेंट जोन एवं बफर जोन में संस्थागत सत्र एवं (आउटरीज सत्र) नियमित टीकाकरण सत्र का आयोजन नही किया जायेगा। बफर जोन के अलावा (रेड एवं आॅरेज जोन क्षेत्र में) संस्थागत सत्र का आयोजन नही किया जायेगा एवं (आउटरीज सत्र) नियमित टीकारकण सत्र का आयोजन सामान्य दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया जायेगा। नाॅन इफेक्टेड जोन (जहां संक्रमण नही है) वहां पर संस्थागत सत्र एवं (आउटरीज सत्र) नियमित टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जायेगा। यह जोन प्रति सप्ताह कोविड-19 के प्ररकणों की संख्या के अनुसार अद्यतन किये जायेगें। तदानुसार शिशु संरक्षण माह अभियान हेतु दिशा निर्देश का पालन करते हुए सत्रों का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी ने कोविड-19 महामारी के दौरान शिशु संरक्षण माह के आयोजन हेतु दिशा निर्देशों को पृथक-पृथक से अवगत कराते हुए जानकारी दी गई:- शिशु संरक्षण माह में आयोजित सत्र के दौरान स्वास्थ्य कर्मीयों को कोविड-19 महामारी के सामान्य दिशा निर्देश जैसे फिजिकल डिस्टेंसिंग, हैण्डवास, एवं रेस्पीरेटरी हाइजीन) का पालन करने एवं सावधानीपूर्वक टीकाकरण सत्र का आयोजन करने योजना बनाई जा रही है। टीकाकरण सत्र में अधिकतम 10 से 15 लाभार्थी उपस्थित रहेगें। शिशु संरक्षण माह के दौरान लाभार्थियों को अलग-अलग समय (टाइम स्लाॅट) पर बुलाया जायेगा, प्रत्येक टाइम स्लाॅट एक घंटे का होगा एवं एक स्लाॅट में अधिकतम 10 लाभार्थी सम्मिलित होगें, उपस्थित लाभार्थियों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी बनाने (सोशल डिस्टेंसिंग) पर ध्यान दिया जायेगा। कलेक्टर  तायल ने जिले के सभी जनसामान्य से अपील करते हुए कहा की शिशु संरक्षण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रदाय समस्त स्वास्थ्य सेवाओं का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिक से अधिक लाभ लें।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About NewsDesk

NewsDesk