Breaking News

नान घोटाले की एसआईटी जांच को कोर्ट से मंजूरी

रायपुर। नान घोटाले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी को कोर्ट ने जांच के लिए अनुमति मिल गई है । पूर्व जांच के आधार पर जांच टीम ने चालान पेश कर दिया था, जिसमें आईएएस आलोक शुक्ला और अनिल टूटेजा सहित दो दर्जन से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया था।

लेकिन पिछले दिनों राज्य सरकार ने कैबिनेट की मंजूरी के बाद एसआईटी गठित कर नये सिरे से विशेष जांच कराने का निर्देश दिया था। इसके लिए आईजी कल्लूरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।

मामला कोर्ट में था, इसलिए बिना कोर्ट की इजाजत के चालान पेश किये जाने के बाद जांच संभव नहीं थी। सरकार ने कोर्ट में जांच के लिए आवेदन किया गया था, जिसके बाद कोर्ट से एसआईटी जांच की अनुमति मिल गई है। अब जल्द ही एसआइटी जांच टीम की एक बैठक होगी, जिसके बाद मामले की जांच को लेकर बिंदु तय किये जायेंगे।

About NewsDesk

NewsDesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *