कवर्धा खैरगढ़ NGO से पंजीकरण संस्था, महिला कल्याण एवं उत्थान के लिए नींव तैयार करना जिसमें संस्था द्वारा ऐसे महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ना व प्रेरित करना है जो विधवा हो, परित्यक्ता हो एवं पति से प्रताड़ित व आर्थिक रूप से पूर्ण कमजोर हो के लिए यह संस्था प्रशिक्षण व प्रायोगिक कार्य के माध्यम से उनके अंदर की क्षमता का निर्माण कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे कार्य करेगी जिससे की ऐसे महिलाओ के जीवन में समुचित रूप से आर्थिक आत्मनिर्भरता के साथ – साथ सामाजिक बदलाव भी लाया जा सके |
यह संस्था खैरागढ़ में श्रीमति राजेश्वरी सनत अग्रवाल द्वारा संचालित है |
संपर्क नंबर – 98271-44475, 99778-61747

CG Janmanch